नमस्कार दोस्तों आज हम Computer Shortcut Keys PDF 2022 के बारे में जानने वाले दोस्तों कंप्यूटर शॉर्टकट कीस का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है उनकी मदद से हम कंप्यूटर का कोई भी कार्य बहुत जल्दी कर पाते हैं
एक उदाहरण के तौर पर मान लीजिए यदि आपको एक पेज में से सारा लिखावट को डिलीट करना है तो अगर आप एक एक करके डिलीट करेंगे तो इसमें आपका बहुत समय व्यर्थ होगा किसी स्थान पर हम Ctrl +A नाम की शॉर्टकट की का इस्तेमाल करके पूरे टेक्स्ट को एक ही बार में डिलीट कर सकते हैं
तो आइए दोस्तों जानते हैं इन कंप्यूटर शॉर्टकट कीस के बारे में तथा अंत में आपको मैं Computer Shortcut Keys PDF भी देने वाला हु जिसे आप डाउनलोड कर सकते है तो चलिए शुरू करते हैं
Photo Credits : Kadvacorp
Computer Shortcut Keys A to Z 2022 -
Computer Uses
Shortcut Keys
Ctrl + C Copy the selected item.
Ctrl + V or Paste the selected item.
Ctrl + X Cut the selected item.
Ctrl + Z Undo an action.
Alt + F4 Close the active item, or exit
the active app.
F2 To Rename the selected
item.
F3 Search for a file or folder
in File Explorer.
F4 Display the address bar list
in File Explorer.
F5 Refresh the active window.
F6 Cycle through screen
elements in a window or
on the desktop.
F10 Activate the Menu bar in the
active app.
Alt + F8 Show your password on the
sign-in screen.
Alt + Tab Switch between open apps.
Alt + Esc Cycle through items in the
order in which they were
opened.
Alt + underlined Perform the command
letter for that letter.
Alt + Enter Display properties for the
selected item.
Alt + Spacebar Open the shortcut menu
for the active window.
Alt + Left arrow Go back.
Alt + Right arrow Go forward.
Alt + Page Up Move up one screen.
Alt + Page Down Move down one screen.
Ctrl + E Open Search (in most apps).
Ctrl + R Refresh the active window.
(or F5)
Ctrl + Y Redo an action.
Ctrl + F4 Close the active document
(in apps that are full-
screen and let you have
multiple documents open
at the same time).
Ctrl + A Select all items in a
document or window.
Ctrl+D/Delete Delete the selected item
and move it to the Recycle
Bin.
Ctrl+Right Move the cursor to the
arrow beginning of the next word.
Ctrl + Left Move the cursor to the
arrow beginning of the previous
word.
Ctrl+Down Move the cursor to the
arrow beginning of the next
paragraph.
Ctrl+Up Move the cursor to the
arrow beginning of the
previous paragraph.
Ctrl + Alt Use the arrow keys to
+ Tab switch between all
open apps.
Alt + Shift When a group or tile is in
+arrow keys focus on the Start menu,
move it in the direction
specified.
Ctrl+Shift When a tile is in focus
+arrow keys on the Start menu,
move it into another
tile to create a folder.
Ctrl + arrow Resize the Start menu
keys when it’s open.
Ctrl + arrow Select multiple individual
key (to items in a window
move to or on the desktop.
an item)
+Spacebar
Ctrl + Shift Select a block
with an of text.
arrow key
Shift+Delete Delete the selected item
without moving it
to the Recycle Bin first.
Right arrow Open the next menu
to the right, or
open a submenu.
Left arrow Open the next menu
to the left, or
close a submenu.
Esc Stop or leave
the current task
Ctrl + Esc Open Start.
Ctrl + Shift Open Task Manager.
+Esc
Ctrl + Shift Switch the keyboard
layout when multiple
keyboard layouts are
available.
Ctrl+Spacebar Turn the Chinese
input method editor
(IME) on or off.
Shift + F10 Display the shortcut
menu for the selected item.
Shift with Select more than one
any arrow key item in a window or
on the desktop, or
select text in a
document.
Computer Shortcut Keys Video in Hindi -
कंप्यूटर कीबोर्ड की A to Z शॉर्टकट की इन हिंदी -
- Ctrl+D – डिफाल्ट फान्ट सेंटिग बदलने के लिये
- Ctrl+C – टेक्स्ट कॉपी करने के लिये
- Ctrl+E – टेक्स्ट को सेंटर करने के लिये
- Ctrl+F – फाइंड करने के लिये
- Ctrl+A – पूरे पेज को एक साथ सलैक्ट करने के लिये
- Ctrl+B – टेक्स्ट बोल्ड करने के लिये
- Ctrl+G – सीधे किसी पेज या लाइन पर पहुॅचने के लिये
- Ctrl+H – किसी शब्द को रिप्लेस करने के लिये
- Ctrl+M – इंडेंट बढाने के लिये
- Ctrl+N – नई फाइल बनाने के लिये
- Ctrl+O – फाइल ओपन करने के लिये
- Ctrl+P – प्रिंट निकालने के लिये
- Ctrl+I – टेक्स्ट इटैलिक करने के लिये
- Ctrl+J – पैराग्राफ को जस्टीफाई करने के लिये
- Ctrl+K- पेज पर हाईपरलिंक लगाने के लिये
- Ctrl+L – अलाइन टेक्स्ट लेफ्ट करने के लिये
- Ctrl+W – फाइल क्लोज करने के लिये
- Ctrl+X – टेक्स्ट कट करनेे केे लिये
- Ctrl+Z – अंडू करने के लिये
- Ctrl+] – फान्ट साइज बढाने के लिये
- Ctrl+[- फान्ट साइज घटाने के लिये
- Ctrl+Q – इंडेंट समाप्त करने के लिये
- Ctrl+R – अलाइन टेक्स्ट राइट करने के लिये
- Ctrl+S – फाइल सेव करने के लिये
- Ctrl+T – पेज पर हैंडिग इंडेंट बढाने के लिये
- Ctrl+U – अण्डरलाइन के लिये
- Ctrl+V – टेक्स्ट पेज करने के लिये
- F1 : F1 हेल्प के लिए यह की उपयोग में लाई जाती है.
- F2 : F2 रीनेम करने के लिए यह की उपयोग में लाई जाती है.
- F3 : F3 सर्च कमांड ओपन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
- F4 : Alt+F4 से विंडो क्लोज की जाती है
- F5 : रिफ्रेश करने के लिए F5 का उपयोग किया जाता है
- F12 : कोई भी फाइल को सेव एस करने के लिए F12 का प्रयोग किया जाता है |
- Window+D : विंडो की के साथ D दबाने से सारी विंडो एक साथ मिनीमाईज़ हो जाती है.
- Window+R : विंडो की के साथ R दबाने से Run कमांड खुल जाती है.
- Shift+Del : शिफ्ट के साथ डिलीट की दबाने से कोई भी फाइल परमानेंटली डिलीट की जा सकती है..
- Ctrl+Shift+space : इन 3 की को एक साथ दबाकर टास्कबार सीधा खोला जा सकता है..
- Alt+Tab :इन दोनों की को एक साथ दबाकर एक विंडो से दूसरी विंडो पर जाया जा सकता है.
- Window + L : इस कमांड को कंप्यूटर लॉक करने के लिए किया जाता है.
- Window + E :माय कंप्यूटर एक्स्प्लोरर ओपन करने के लिए किया जाता है.
- Shift+Tab : जिस तरह TAB दबाकर आगे बड़ा जाता है उसी तरह शिफ्ट के साथ Tab दबाने से पीछे जा सकते हैं.
- Ctrl+alt+delete : ये 3 की एक साथ दबाकर बहुत से कार्य जैसे रिस्टार्ट, लॉगऑफ, शट डाउन, स्लीप और टास्कबार आदि कार्य किये जा सकते है. इस कमांड का उपयोग कंप्यूटर हैंग होने की स्थिति में भी किया जाता है.
- Alt+Space :इस कमांड के माध्यम से Minimize, maximize, restore, close जैसे कार्य किये जा सकते है.
- Shift + → : इस कमांड से कंटेंट select किया जा सकता है
0 Comments
Hello Dear Friend if You Like This Post Please Subscribe Me By Email.Please Do not enter Any spam link in this comment box