Forever Company Profile क्या है? FLP profile in hindi

 दोस्तो नमस्कार आज हम जानेंगे फोरेवर कंपनी प्रोफाइल (FLP Profile in Hindi) के बारे में

यह भी पढ़े :-

👉*भारत के 10 सबसे बड़े नेटवर्क मार्केटिंग लीडर👈

फोरेवर कंपनी उन नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री की शुरुआती कंपनियों में से एक है और यह कई देशों में काम कर रही है इसलिए यह बहुत विश्वास योग्य है

लेकिन कंपनी के प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा महंगे होने के कारण आम आदमी के लिए यह काम कठिन है 

तो चलिए जानते है फोरेवर कंपनी की प्रोफाइल और क्या फोरेवर कंपनी से हमें जुड़ना चाहिए भी या नहीं


Forever Living Products कंपनी से सिर्फ जुड़ने के फायदे

👉Forever Living Products Benifits (Hindi)👈



1. फोरेवर कंपनी प्रोफाइल (FLP Profile in Hindi)


✓ कंपनी की शुरुआत 13 मई, 1978 में फीनिक्स एरिजोना, अमेरिका में हुई

भारत में फोरेवर कंपनी की शुरुआत सन् 2000 में हुई

✓ कंपनी 160 से ज्यादा देशों में चल रही है 

✓ कंपनी दो चीजों के उत्पादन की गुरु है एलोवेरा के पत्ते और मधुमक्खी के छत्ते यानी कंपनी सबसे ज्यादा एलोवेरा और मधु बेचती है

✓ कंपनी एलोवेरा की खेती लगभग 8000 एकड़ के खेत में करती है और मधुपालान की खेती लगभग 3 लाख 20 हजार एकड़ में करती है

✓ फोरेवर कंपनी में आज 1 करोड़ से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स काम कर रहे है 

✓ कंपनी में आज 250 से ज्यादा प्रोडक्ट्स है और कंपनी के प्रोडक्ट्स पूरे विश्व में सबसे अलग है और हर प्रोडक्ट्स की कई बार जांच होती है

✓ कंपनी के पास जब शुरुआत में 3 ही प्रोडक्ट्स थे उस पहले साल कंपनी का टर्नओवर 5 करोड़ था और अभी 2018 में कंपनी का टर्नओवर 25 हजार करोड़ रुपए था

✓ फोरेवर कंपनी डोब्ट फ्री यानी कभी आज तक किसी से लोन नहीं लिया यह विश्व की वर्टिकल इंटीग्रेटेड कंपनी है

✓ फोरेवर कंपनी लोगो को हर महीने की फिक्स 15 तारीख को ही पेमेंट करती है ना 1 दिन ऊपर हुआ ना नीचे 

✓ कंपनी आईएनसी 500 में लिस्टेड है जिसमें यह छठे नंबर पर है यह पुरस्कार सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनियों को दिया जाता है 

✓ कंपनी के मालिक रेक्स मौघन (Rex Maughan) है

✓ कंपनी के मालिक का नाम अमेरिका की एक किताब फोर्ब्स 400 में है यानि अमेरिका के 400 सबसे अमीर व्यक्ति

✓ कंपनी का नाम फॉर्च्यून 500 में भी दूसरे नंबर पर भी  चुका है इसमें उन कंपनियों का नाम आता है जो अमेरिका में सबसे बड़ी कंपनी होती है

✓ कंपनी के पास आज खुदकी ही 2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है 

✓ कंपनी के पूरे विश्व में 70 से ज्यादा 5 स्टार होटल है 

✓ कंपनी के पास 6000 से ज्यादा बोर्ड कंटेनर्स है जिनके माध्यम से वह पूरे विश्व में प्रोडक्ट्स पहुंचाती है 

✓ कंपनी में 20 हजार से ज्यादा ऐसे लोग है जो 1 लाख से लेकर 3 करोड़ तक की महीने की इनकम करते है और कुछ लोग 6-6 करोड़ प्रति माह भी कमा रहे है 

✓ कंपनी का भारत में हैड ऑफिस मुंबई बांद्रा में है 

✓ कंपनी का भारत में जब शुरुआत में 3 ही प्रोडक्ट्स थे उस साल कंपनी का टर्नओवर 2.70 करोड़ था और अभी 2018 में कंपनी का टर्नओवर 500 करोड़ रुपए था

✓ भारत में कंपनी के 19 राज्यो में रीजनल ऑफिस है 

✓ भारत में फोरेवर कंपनी में 3200 से ज्यादा लोग सालाना 10 लाख रुपए से ज्यादा कमा रहे है 

✓ भारत में फोरेवर कंपनी में 1100 से ज्यादा लोगो ने कंपनी के माध्यम से कार ली है

✓ भारत में फोरेवर कंपनी के 12 लाख से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स काम कर रहे है 

✓ झारखंड में 200 से ज्यादा लोग कंपनी से 1 लाख से लेकर 8 लाख रुपए महीना कमा रहे है 

✓ कंपनी भारत में सिर्फ चेयरमैन बोनस लेने वाले लीडर्स को 56 करोड़ रुपए से ज्यादा बांट चुकी है 

✓ फोरेवर कंपनी में सबसे ज्यादा सेल निकालने में भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है और जल्दी ही पहला भी बन जाएगा


👉भारत की टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनिया👈



क्या आपने फोरेवर का बिजनेस प्लान नहीं पढ़ा?👉

फोरेवर (FLP) बिजनेस प्लान हिंदी में



फोरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स प्रोफाइल वीडियो👉



2. फोरेवर कंपनी से जुड़े या नहीं (FLP Negative Points in hindi)


कंपनी में आप 1500 रुपए के प्रोडक्ट्स खरीद कर उसके यूजर तो बन जाते है लेकिन आप जब तक एक निर्धारित समय यानी 2 महीने में 30 हजार के प्रोडक्ट्स के नहीं खरीद लेते तब तक आप यहां कोई बिजनेस नहीं कर सकते


फ्री जोइनिंग का लालच - दोस्तो कंपनी में नए लोगो यह कहकर जोइन करा जाता है कि कंपनी में जोइनिंग तो बिल्कुल फ्री है यहां कोई पैसा ही नहीं लगाना लेकिन हम यहां जोइन होने थोड़ी आते है बिजनेस करने आते है और बिजनेस करने के लिए आपको मोटी रकम 30 हजार रूपए के प्रोडक्ट्स खरीदने ही होंगे


यह एक जनरेशन प्लान है जिससे अच्छा बाइनरी प्लान होता है


रिपुर्चेस करना जरूरी - कंपनी में आपको प्रोडक्ट्स बार बार तो खरीदने ही होंगे यह कंपनी की शर्त भी है अगर आप रिपर्चस नहीं करेंगे तो आपको इनकम भी नहीं होगी


मिलते जुलते प्लान भी पढ़िए👉

1. Modicare बिजनेस प्लान हिंदी में

2. Safe Shop New Plan 2020 क्या है

3. Ok Life Care Plan क्या है


निष्कर्ष

तो दोस्तो आज मैंने आपको बताया Forever Company Profile (FLP Profile in Hindi) के बारे में

कंपनी के प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा महंगे होने के कारण आम आदमी के लिए यह काम कठिन है दूसरी बात यह एक विदेशी कंपनी है अब तो मोदीजी ने भी कह दिया स्वदेशी अपनाओ तो हम क्यों विदेशी चुने इसलिए आप मोदी केयर या आरसीएम जैसी कम्पनियों को चुने 

मेरी सलाह यही है आप इस महंगी कंपनी को जोइन ना ही करे 

तो दोस्तो कैसा लगा यह प्लान आपकी राय कमेंट करके जरूर बताए और इस प्लान को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे 

                                  धन्यवाद🙏


Reactions

Post a Comment

13 Comments

  1. Bhosdike Tu sala Modcer or rcm se Pisa liya hai

    ReplyDelete
  2. Kisi ko bhi forever join karna h to 9079200808 par sampark kar skte h full ditiyel le skte h

    ReplyDelete
  3. Phir toh aapko apna phone bhi fek dena Chahiye wo bhi videshi h 😂😂

    ReplyDelete
  4. Hame dost agar kisi ko forever join karna ho to hame call lar sakte ho 79704 99513/8210554516

    ReplyDelete
  5. Hii friends Agar koi forever me join hona chahta hai to contect me free joining no risk 9536049605

    ReplyDelete
  6. Agar aapko forever ka full knowledge chahiya to contact kijiya 7029080048

    ReplyDelete
  7. Kisi ko bhi forever k bare mai jankari chiye contact kre 9560423747.....mai ye ni kh rha modicare or rcm glt hai but forever ka mtlb hi hmesa k liye hai jiska naam hi hmesa k liye hai.......to uss company k bare isse jyada kya btau

    ReplyDelete
  8. Forever company joining my contact number 8700583105
    Main WhatsApp number 7303421207

    ReplyDelete
  9. Manager contact number 8700583105
    And WhatsApp number 7303421207
    Manager name ,Mr Amar Kumar
    Team 23 Full support

    ReplyDelete
  10. Agar kisi best network maraketing karni ho to contect me 6386471020 best and real apportunity

    ReplyDelete
  11. Kisiko forever ki puri jankari chahiye to call kre or free of cost join kre 9595947386 sabhi company ek jesi nhi hori work from home h pesa kitn ye dekho kam time health ki bhi soch aj ke time me

    ReplyDelete

Hello Dear Friend if You Like This Post Please Subscribe Me By Email.Please Do not enter Any spam link in this comment box