नमस्कार दोस्तो आज हम जानेंगे Amway Business Plan इन हिंदी के बारे में
दोस्तो नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में आपने एमवे कंपनी का नाम तो सुना ही होगा जैसे क्रिकेट में सचिन का नाम हर किसी ने सुना हुआ है एमवे 1959 से ही चल रही है
चलिए जानते है इसके बारे में
क्या आपने अभी तक Amway Products List नहीं देखी👉
👉Amway All Products List 2021(Latest)👈
1. Amway Business Plan In Hindi क्या है
दोस्तो एमवे कंपनी का उद्देश्य ग्राहक तक अच्छे और उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स पहुंचाना है एमवे कंपनी पांच कैटेगरी में प्रोडक्ट्स बनाती है हैल्थ केयर, होम केयर पर्सनल केयर, ऐटिट्यूड, आर्टिस्ट्री आदि। Amway Product में किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं है
साथ ही साथ यह हमें बिजनेस करने का मौका भी देती है इस तरह यह एक प्रोडक्ट्स बेस Direct Selling कंपनी है
👉भारत की टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनिया👈
2. Amway Business Plan कंपनी जानकारी
✓Amway Business Plan की शुरुआत 1959 में अमेरिका में हुई
✓एमवे कंपनी की शुरुआत भारत में 5 मई, 1998 में को हुई
✓ पूरे विश्व में कंपनी के 450 से ज्यादा प्रोडक्ट्स है
✓कंपनी के दो संस्थापक थे रिच डेविस और जे वेन अंडेल जो कि मित्र भी थे
✓कंपनी की भारत में पहले साल सेल 100 करोड़ ही थी जबकि 2018 तक इनकी 2400 करोड़ सेल हुई
✓ भारत में कंपनी के पास 150 से ज्यादा प्रोडक्ट्स है
✓ कंपनी इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन की फाउंडेशन मेंबर भी है
3. Amway Company के बारे में 10 बड़ी बाते
(1) न्यूट्रीलाइट - यह एमवे कंपनी का ही एक ब्रांड है जो दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला विटामिन और फूड सप्लीमेंट्स का ब्रांड है कंपनी में आपको इस ब्रांड के प्रोटीन पाउडर, विटामिन के टैबलेट्स और फूड सप्लीमेंट्स आदि प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे
(2) अर्टिस्ट्री - यह कंपनी का एक मेकअप प्रोडक्ट्स का ब्रांड है यह दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रीमियम ब्यूटी ब्रांड्स में से एक है तो मेकअप प्रोडक्ट्स भी इस कंपनी के बहुत ही ज्यादा उच्च गुणवत्ता के। है
(3) कंपनी ने 2014 में 11.8 बिलियन डॉलर की सेल की थी जो कि भारतीय रुपए के हिसाब से 82 हजार करोड़ रुपए है वहीं 2017 में 8.6 बिलियन डॉलर की सेल की थी जो कि भारतीय रुपए के हिसाब से 59 हजार करोड़ रुपए है
(4) एमवे कंपनी में 1000 साइंटिस्ट काम करते है जिनके दुनिया भर में 100 से अधिक रिसर्च और डेवलपमेंट के लैब्स है क्योंकि रिसर्च पर भी इनका काफी ज्यादा फोकस रहता है
(5) कंपनी के पास 800 पेटेंट है और 240 पेटेंट पेंडिंग है कंपनी हर साल अपने प्रोडक्ट्स पर 5 लाख से ज्यादा क्वालिटी टेस्ट करती है क्वालिटी मेनटेन करने के लिए
(6) एमवे कंपनी 120 से ज्यादा देशों में काम करती है इनमें अमेरिका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका आदि भी शामिल है
(7) कंपनी के पास खुदके 6400 एकड़ में फैले सर्टिफाइड ऑर्गेनिक खेत है ये खेत अमेरिका, ब्राजील और मेक्सिको में है
(8) कंपनी ने भारत में 600 करोड़ से ज्यादा इन्वेस्ट किया है और 1000 करोड़ तक इन्वेस्ट करने का प्लान है कंपनी का चेन्नई में मैनुफैक्चरिंग प्लांट भी है
(9) एमवे कंपनी ने 1959 से लेकर अब तक आपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को किसी भी कंपनी के मुकाबले सबसे ज्यादा बोनस और कैश इंसेंटिव दिए है
(10) कंपनी का मुख्यालय 35 लाख स्क्वायर फिट में फैला हुआ है यहां 80 बिल्डिंग्स है
Amway Business Plan Video Plan In Hindi 👉
4. Amway Business Plan से पैसे कैसे कमाए
रिटेल इनकम (ट्रेड डिस्काउंट 10%) - दोस्तो एमवे कंपनी में जुड़ने पर आपको हर प्रोडक्ट उसकी एमआरपी से सस्ता मिलेगा जिसे आप किसी भी व्यक्ति को बेचकर मुनाफा कमा सकते है इसे ही ट्रेड डिस्काउंट भी कहते है
रेफरल बोनस - दोस्तो एमवे प्लान से आप 3 से लेकर 22% तक रेफरल बोनस कमा सकते है
दोस्तो हर प्रोडक्ट की खरीदी पर आपको कुछ ना कुछ PV (पॉइंट वैल्यू) मिलता है इसी के आधार पर आपको कमीशन दिया जाता है जितना ज्यादा आपका पीवी बिजनेस होगा उतनी ज्यादा आपकी इनकम होगी
3% कमीशन - इस 3% कमीशन को प्राप्त करने के लिए आपके पास कम से कम 200 PV (20 हजार रूपए) का होना चाहिए यहां पर आपकी इनकम 1200 से 1500 हो जाती है
6% कमीशन - इस 6% कमीशन को प्राप्त करने के लिए आपके पास कम से कम 800 PV (80 हजार रूपए) का होना चाहिए यहां पर आपकी इनकम 4 से 5 हजार हो जाती है
9% कमीशन - इस 9% कमीशन को प्राप्त करने के लिए आपके पास कम से कम 1600 PV (1 लाख 60 हजार रूपए) का होना चाहिए यहां पर आपकी इनकम 10 से 12 हजार हो जाती है
12% कमीशन - इस 12% कमीशन को प्राप्त करने के लिए आपके पास कम से कम 2400 PV (2 लाख 40 हजार रूपए) का होना चाहिए यहां पर आपकी इनकम 12 से 15 हजार हो जाती है
15% कमीशन - इस 15% कमीशन को प्राप्त करने के लिए आपके पास कम से कम 4000 PV (4 लाख रूपए) से ऊपर का होना चाहिए यहां पर आपकी इनकम 30 से 35 हजार हो जाती है इसे ब्रोंज लेवल भी कहते है
21% कमीशन - यह एमवे कंपनी का सबसे बड़ा लेवल है इस 21% कमीशन को प्राप्त करने के लिए आपके पास कम से कम 12800 PV (12 लाख 80 हजार रूपए) का होना चाहिए यहां पर आपकी इनकम 1 लाख 22 हजार हो जाती है
लीडरशिप इनकम - दोस्तो अब आप सबसे बड़े लेवल पर पहुंच गए तो अब आपको लीडर की भूमिका अदा करनी है यानी लोगो को सीखना है कंपनी इसी बात की आपको 6% लीडरशिप इनकम देती है
यह भी पढ़े :-
👉*भारत के 10 सबसे अमीर नेटवर्क मार्केटिंग लीडर👈
5. Amway Business Plan In Hindi से जुड़े या नहीं
दोस्तो वैसे तो एमवे बहुत ही विश्वास योग्य कंपनी है क्योंकि यह एमएलएम इंडस्ट्री में तो 1959 में ही आ गई थी पर दोस्तो यह कंपनी विदेशी है क्योंकि यह अमेरिका की है इसके बजाय आप मोदी केयर या आरसीएम कंपनी आदि इस तरह की स्वदेशी कंपनी चुने हम विदेशी कंपनियों को क्यों कमा के दे
6. Amway Business Plan कंपनी ऑनलाइन जानकारी
कंपनी हैड ऑफिस
Ground Floor, Elegance Tower, Plot No. 8, Non Hierarchical Commercial Centre, Jasola, New Delhi-110025
कंपनी फोन नंबर
0124-3058888
कंपनी ईमेल
care@amway.com
कंपनी वेबसाइट
मिलते जुलते प्लान भी पढ़िए👉
2. Safe Shop New Plan 2020 क्या है
तो दोस्तो आज मैंने आपको Amway India Business Plan In Hindi में बताया
दोस्तो यह स्वदेशी कंपनी नहीं है और इसे भारत में ही 22 साल से ज्यादा समय हो गया है तथा यह 100 से ज्यादा देशों में काम कर रही है इसके प्रोडक्ट्स हर कैटेगरी के है पर महंगे तो है व अच्छे भी है पर दोस्तो यह स्वदेशी नहीं है इसलिए इसे ना चुने
तो दोस्तो आपको कैसा लगा यह प्लान आपकी भी राय कमेंट करके जरूर बताए और इस प्लान को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
धन्यवाद🙏
0 Comments
Hello Dear Friend if You Like This Post Please Subscribe Me By Email.Please Do not enter Any spam link in this comment box